BREAKING

दुर्घटना

श्री रेणुका जी – नाहन मार्ग पर बस व ट्रक की टक्कर , बड़ा हादसा होने से टला

रोड़ तंग होने पर कई बार होते रहते है हादसे  :

रेणुकाजी-नाहन रोड  पर बड़ोलिया मंदिर से आगे मलगोन नामक स्थान पर कुछ देर पहले 1 Private Bus व Truck में हुई टक्कर के बावजूद बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में कोई भी यात्री व Driver घायल नहीं हुए हैं और दोनों पक्षी में समझौता होने के चलते FIR दर्ज नहीं करवाई गई। जानकारी के अनुसार दीपू कोच नामक बस संगड़ाह से नाहन जा रही थी, जबकि संगड़ाह की वालिया Limestone Mines का बताया जा रहा LP ट्रक संगड़ाह की तरफ आ रहा था। बहरहाल Accident में सभी लोग बाल बाल बच गए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts