BREAKING

दुर्घटना

HRTC Chopal : चौपाल सरांह में पलटी एचआरटीसी बस , स्टार्ट होते ही हो गई अनियंत्रित

पेड पार्किंग में एक पलटा खाकर गिर गई एचआरटीसी बस :

चौपाल:-

चूड़धार की तलहटी स्थित सरांह में सुबह एक बढ़ा हादसा टल गया। यहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस स्टार्ट होने के बाद ही अनियंत्रित होकर पेड पार्किंग में एक पलटा खाकर गिर गई। इसमें सभी लोग सुरक्षित है।

पुरानी बसों में अक्सर खराबी के कारण होते रहते है हादसे :

एचआरटीसी में बहुत सारी पुरानी बसे है जो आज भी गांव कस्बों में जाती रहती है , इनमे से बहुत सी बसे है जो आयदिन खराब होती रहती है जिस कारण कभी हादसे का भी सामना करना पड़ता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts