BREAKING

क्राइम

Mandi : आपसी रंजिश के चलते पड़ोसी ने गोली से मार डाला कुता , पुलिस में मामला दर्ज

सदर उपमंडल के तहत कोटमोर्स गांव में पारिवारिक रंजिश के चलते पड़ोसी के द्वारा बंदूक से गोली मारकर बेजुबान पालतू कुते को मौत का घाट उतार दिया ।

अंजू देवी ने पुलिस को बताया उनका घर में घूम था तभी पड़ोसी करतार चंद ने बंदूक से उनके कुते पर  चलाई गोली :

पुलिस को दी गई शिकायत में अंजू देवी ने बताया की उनका पड़ोसी करतार सिंह अपने घर से बंदूक लेकर जंगल की ओर गया जहा उनका कुता था तभी कुछ देर बाद जंगल से गोली चलने की आवाज आई , तभी अंजू देवी ने जंगल में जाकर देखा जहा कुता मृत अवस्था में पड़ा था और उसे गोली लगी थी ।

कुत्ते की गोली मारने के बाद आरोपी फरार :

अंजू के चाचा चमन लाल ने कहा की पारिवारिक झगड़े के चलते पड़ोसी करतार सिंह ने ये हरकत की है , परिवार ने शिकायत करते हुए अपनी जान का खतरा बताया है , एएसपी सागर चांद ने कहा मामला दर्ज कर दिया है और कार्यवाही भी शुरू कर दी हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts