केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मीडिया को बताया की आज की केंद्रीय बैठक में किसानो की ज़िंदगी बेहतर बनाने के लिए और उनकी आये बढ़ाने की लिए अहम फैसले लिए गए है । पहला फैसला है कृषि को डिजिटल करना । उन्होंने बताया की इससे कृषि की डिजिटल सार्वजानिक बुनियाद ढांचा के स्ट्रक्चर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है । मंत्री ने और बताया की कुछ अच्छे प्रोजेक्ट शुरू किये गए है और हमने इसमें सफलता हासिल की है । 2.817 करोड़ रूपए के निवेश के साथ डिजिटल कृषि मिशन की शुरुयात की जाएगी ।
खाद और पोषण सुरक्षा के लिए भी लिए गये है ज़रूरी फैसले :
अश्वनी वैष्णव जी ने कहा दूसरा निर्णय खाद्य और पोषण के लिए लिए गया है , जिससे जलवायु फसल विज्ञानं और खाद्य सुरक्षा और पोषण सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 2047 तक हमारे किसानो को कैसे तैयार किया जाये , इस पर वैज्ञानिक इनपुट पार्प्त हुए ।